Subscribe Us

कांग्रेस में तेज हो रहे बगावत के सुर, युवा कांग्रेस और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सचिन पायलट का किया समर्थन

कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि उसके पास राज्य में पर्याप्त समर्थन है लेकिन अब धीरे धीरे बगावत के सुर तेज हो रहे हैं। दरअसल सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बाद अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाखर और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक ने भी बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं।



दोनों नेता सचिन पायलट के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं। मुकेश भाखर ने ट्वीट कर कहा है कि “जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरुरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरुरी है। कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।” राके पारीक के तो पायलट के साथ दिल्ली में ही होने की सूचना है।


राजस्थान में बागी तेवर अपनाए सचिन पायलट को भाजपा ने उतनी तवज्जो नहीं दी है। यही वजह है कि राजस्थान सरकार में चल रही उठा-पटक के बावजूद भाजपा सीधी लड़ाई में नजर नहीं आ रही है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि सचिन पायलट के बागी रुख के बावजूद अशोक गहलोत की सरकार के पास बहुमत लायक समर्थन है। यही वजह है कि आंकड़ों में बड़ा अंतर होने के चलते भाजपा अभी सिर्फ हालात पर नजर बनाए हुए है लेकिन उसकी तरफ से कोई बड़ी पहल नहीं की जा रही है। भाजपा भी जानती है कि सचिन पायलट के समर्थक विधायकों का समर्थन मिलने के बावजूद राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना मुश्किल है।


गहलोत सरकार का दावा है कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है। आज फिर से कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो रही है। यह बैठक दिल्ली हाइवे पर स्थित होटल फेयरमांट में हो रही है। कांग्रेस के सारे विधायक उसी होटल में ठहरे में हुए हैं। पार्टी के असंतोष को नियंत्रित करने जयपुर पहुंचे हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट से अपील की कि वह जयपुर आएं और मुद्दों पर खुलकर चर्चा करें।