Subscribe Us

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई सम्पन्न

जिले के 41 ग्रामों में एकल ग्राम योजना द्वारा दिए जायेंगे 25 हजार से अधिक क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन 


 


जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले के प्रत्येक ग्रामों में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे



अनोखी आवाज सीधी । जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जल जीवन मिशन अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 41 ग्रामों में एकल ग्राम योजना द्वारा 25469 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा को ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कार्य की नियमित मानीटरिंग की जाए तथा प्रत्येक सप्ताह किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।


 


कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रावेंद्र सिंह द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक सीधी जिले के प्रत्येक ग्रामों में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये जाने वाले कार्यों की जानकारी जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों को दी गई। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि पर्याप्त भू-जल स्तर वाले ग्रामों में एकल ग्राम योजना का प्राक्कलन एवं निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जावेगा एवं भू-जल की कमी वाले ग्रामों में सतही जल एवं बाणसागर बांध के पानी से समूह नल जल योजना द्वारा जल निगम द्वारा प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा सीधी विकासखण्ड की 10, सिहावल की 8, रामपुर नैकिन की 10, कुसमी की 6, मझौली की 7 ग्रामों में कुल 41 ग्रामों में एकल ग्राम योजना द्वारा 25469 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार हैं, जिसके द्वारा ग्राम के शत-प्रतिशत घरों को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा।


 


बैठक में मिशन के उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश शुक्ला, सदस्य उपसंचालक कृषि राजेश सिंह चौहान, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्र, जल निगम पीआईयू प्रबंधक साक्षी सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक प्रमोद दुबे, सहायक यंत्री लवेश राठौर, एस के त्रिपाठी, उपयंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह, नीरज निलोसे, ओम प्रकाश प्रजापति, पुष्पेंद्र सिंह, विकासखण्ड समन्वयक अनुराग शुक्ला, राकेश रतन सिंह, सुमित पांडे उपस्थित रहे ।