Subscribe Us

एमपी - वन विभाग न्यायालय से प्यारे मिया की रिमांड की मांग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन की नाक के नीचे नाबालिग लड़कियों के शोषण का रैकेट चलाने के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया गया। अब वन विभाग न्यायालय से प्यारे मिया की रिमांड की मांग कर सकता है। पुलिस द्वारा उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां वन विभाग अदालत से उसकी रिमांड मांगेगा।



बता दे की , प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट के फ्लैट से वन्य प्राणी के सींग मीले थे। विभाग ने उसके खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है। वन विभाग ने इस मामले में प्यारे मियां के बेटे शाहनवाज को भी आरोपी बनाया है। विभाग को उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोता ने बताया था कि प्यारे मियां को जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। थोता इस एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं।


यह रैकेट नाबालिग बच्चियों को जाल में फंसाकर रसूखदारों के सामने पेश करता था। 68 साल का मुख्य आरोपी प्यारे मियां खुद को एक अखबार का मालिक बताता है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। बीते दिनों आष्टा से प्यारे मियां की पजेरो गाड़ी बरामद हुई थी जो एक खेत में छुपाकर रखी गई थी। जानकारी के अनुसार इस रैकेट में फंसाई गईं लड़कियां प्यारे मियां को अब्बू कहकर बुलाती थीं। 



दो महिलाओं समेत चार की पहले ही हुई गिरफ्तारी


इस मामले में प्यारे मियां से पहले दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें महिला दलाल स्वीटी विश्वकर्मा (21), उवैस, अनस और राबिया बी शामिल हैं। उवैस और अनस प्यारे मियां के रिश्तेदार हैं।  पुलिस शहर में उसके अवैध रूप से कब्जा किए गए शादी हॉल और कुछ मकानों को भी ढहा चुकी है। बाकी मकानों को ढहाने की प्रक्रिया जारी है।पुलिस ने प्यारे मियां के भोपाल और इंदौर स्थित चार मकानों और फ्लैटों में छापा मारकर डीवीडी, सीडी प्लेयर, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क में स्टोर की गई बड़ी तादात में अश्लील सामग्री जब्त की थी। इसमें से कुछ चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री भी थी। इसके अलावा, यहां से बारहसिंगे के सींग, वन्य जीवों की हड्डियां और बड़ी तादात में शराब की बोतलें भी बरामद हुई थीं। उसकी दो कारों को भी जब्त किया गया है।