Subscribe Us

आरोपी को हो फांसी की सजा-कांग्रेस

 


लापरवाह पुलिस वाले तत्काल हटाये जाये-कांग्रेस सिंगरौली जिले के शासन चौकी के मकरोहर गांव के मुड़कटवा जंगल में एक किशोरी का नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है परिजनों ने कंकाल व उसके पास कपड़े देखकर गुम हुई लड़की के कपड़ो से पहचान कर ली, मृतिका के परिजनों ने शासन चौकी में 18 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर नामजद आरोपी मोहम्मद आलम अंसारी व उसके साथियो द्वारा नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को बताई थी मगर पुलिस की लापरवाही के कारण किशोरी की खोजबीन करने में पुलिस ने समय से उचित कदम नही उठाया और देरी होने के कारण आरोपी ने किशोरी की जंगन्धहत्या को अंजाम दिया, मकरोहर की इस घटना को लेकर पूरे जिले में आक्रोश व्याप्त है मृतक किशोरी के घर जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियो को कड़ी सजा मिलेगी व घटना में शामिल आरोपी के साथियों पर भी प्रकरण दर्ज किया जाए ,कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारी व आरक्षक को शासन चौकी से तत्काल हटाने व कार्यवाही की माँग की जाएगी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक व अरुण पांडेय (निरीक्षक) कोतवाली बैढ़न से चर्चा कर पीड़ित परिवार की बातों को पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए जल्द कार्यवाही हेतु चर्चा की गई, नगर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी है सी यस पी ने आश्वस्त किया है कि दोषी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे, प्रतिनिधिमंडल के रूप में रमाशंकर शुक्ल (कार्यवाहक अध्यक्ष)जिला कांग्रेस कमेटी, राम शिरोमण शाहवाल( प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव)मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अशोक शाह (पूर्व अध्यक्ष) जिला पंचायत सीधी सिंगरौली, बालमुकुंद सिंह परिहार (महामंत्री) जिला कांग्रेस कमेटी,कृष्णा सिंह सिंह परिहार (जिला अध्यक्ष)महिला प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी, सुदामा कुशवाहा(उपाध्यक्ष )जिला कांग्रेस कमेटी ,बिंदु पांडेय,रामगोपाल पाल (अध्यक्ष) असंगठित कामगार, अरुण सिंह ,उग्रसेन शर्मा सुभाष शाह,राधिका प्रसाद शाह,रमाशंकर पनिका, प्रमोद पांडेय सहित कई कांग्रसी मौजूद रहे