Subscribe Us

SINGRAULI NEWS शराब के लिए पैसे की मांग,नही मिलने पर मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरबी चौकी पुलिस की कार्यवाही


 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। दिनांक 27/06/ 2020 को ग्राम पंचायत सोलंग के शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम सिंगाही में ग्रामीण जनता को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न का वितरण किए जाने के दौरान सहायक कोटेदार संतोष कुमार साहू पिता-राम प्रसाद साहू उम्र-32 वर्ष निवासी-ग्राम रमपुरवा के साथ ग्राम ठुरूवा निवासी गुंडा बदमाश शनीराज पाण्डे अपने भाई प्रदीप कुमार पाण्डे द्वारा गाली-गलौज मारपीट कर शराब पीने के लिए रुपए पैसे की मांग कर ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पुलिस चौकी गोरबी में की गई रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 287 /2020 धारा 294, 323, 327, 506, 34 भारतीय दंड विधान की कायमी की जाकर दौरान विवेचना आज दिनांक 28/6 /2020 को दोनों आरोपियों शनीराज पाण्डे पिता- उमाकांत पाण्डे उम्र-30 वर्ष एवं प्रदीप कुमार पाण्डे पिता-उमाकांत पाण्डे उम्र-22 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



 


 उक्त कार्यवाही में


थाना प्रभारी मोरवा द्वारा गठित टीम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह प्रधान आरक्षक शिवेंद्र सिंह, मोहनलाल आरक्षक त्रिवेणी तिवारी, प्रतीक कुमार, अनूप मिश्रा, कियामुद्दीन अंसारी, राजमणि सिंह, ओरिष गुर्जर की भूमिका रही।