नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा सफाई कर्मचारियों को वितरित किया गया रैनकोट
कोरोना किट पाकर ख़ुशी से सफाईकर्मियों के खिल उठे चेहरे,करीब 1 सैकड़ा लोगो को मिला लाभ।
अनोखी आवाज़ सिंगरौली।शहर में स्वच्छता की बागडोर संभालने वाले सफाईमित्रो, कचरा प्रबंधन में लगे कर्मचारियों और प्रोसेसिंग प्लांट में लगे कर्मियों को ग्रीन नेचर एंड मशीन टूल्स लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रोसेसिंग प्लांट में किया गया जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह द्वारा सुरक्षा के मानकों के लिए ट्रेनिंग दिया गया जिसमें सभी कर्मियों को मास्क पहनने,सामाजिक दूरी का पालन करने सहित कार्य के दौरान सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ।
उपस्थित 100 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रशिक्षण का लाभ मिला जिनके सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए अलग अलग शिफ्ट में ट्रेनिंग दी गई।
सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष पाण्डेय ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि कैसे हम अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सिंगरौली के लिए योगदान दे सकते हैं वही किसी भी कार्य को संपादित करते हुए कैसे खुद को खतरे से बाहर निकला जा सकता है।
सभी कर्मियों को दिए गए सुरक्षा उपकरण
उपस्थित सभी कचरा प्रबंधन के कर्मियों ,कचरा संग्रहण के कर्मचारियों को रेन कोट,मास्क,ग्लव्स,सेनेटाइजर प्रदान किया गया और कार्य के दौरान और घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
इनकी रही उपस्थिति
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष पांडेय, जोनल हेड विवेक सिंह, कलेक्शन हेड अमरेश पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह,जोनल प्रभारी पिंटू तिवारी,राजेश कुमार,उमेश तिवारी,प्रोसेसिंग प्लांट इंचार्ज नगीना सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।