मामला सरई थाना क्षेत्र का है, पाॅक्सो एक्ट 5(1)/6 एवं 376 भादवि के अंतर्गत दर्ज है अपराध
अनोखी आवाज सिंगरौली । जिले में आये दिन नाबालिकों के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही मामला सरई थाना के अंतर्गत निवास चैकी के गडईगांव का मामला प्रकाश में आया है जहां आरोपी द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्रअंतर्गत चैकी निवास के गडईगांव का है जिसमें आरोपी चित्रसेन पनिका उम्र 21 वर्ष है, जिस पर आरोप यह है कि आरोपी के द्वारा उसके पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की के माता पिता द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट निवास चैकी में जाकर दर्ज कराई। जहां पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 376(1), 376 (2) एन भादवि एवं धारा 5(1)/6 पाक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के द्वारा न्यायालय विषेश न्यायाधीश पाॅक्सो जीतेन्द्र कुमार परासर के न्यायालय में जमानत की अर्जी प्रस्तुत की गई। इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुये विशेष लोक अभियोजक आशुतोष गरवाल द्वारा वीडियों कान्फेसिंग के माध्यम से जमानत का विरोध किया गया। जिसे न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुये आरोपी की जमानत खारिज कर दी गई।