न्याय की आश लिए एसपी ऑफिस का लगा रहा चक्कर,मामला एस्सार पावर से जुड़ा हुआ
अनोखी आवाज सिंगरौली।जिले में एस्सार पावर लिमिटेड के वेंडर के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने से एक तरफ मजदूर मजदूरी के लिए भटक रहा वहीं दूसरी तरफ संबंधित मामले की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद पुलिस ने संबंधित मामले पर नहीं कि कोई कार्यवाही नही की।
पूरे मामले पर एक नजर
एस्सार पावर लिमिटेड के भी टू पी कंस्ट्रक्शन पर दो लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी शिकायत वकायदा लिखित तौर पर पुलिस के समक्ष की जा चुकी है परंतु संबंधित मामले पर पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की आपको बताते चलें कि एस आर पावर लिमिटेड बंधोरा में हुए फ्लाई एस डाइक बांध टूटने के बाद से आस-पास के गांव में राख का ढेर बिखर गया था जिसके बाद संबंधित मामले पर एनजीटी ने संज्ञान लिया एवं उक्त राख की साफ सफाई के लिए एस्सार पावर को निर्देशित किया था जिसके बाद से साफ सफाई का काम भी टू पी कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया अब दो मजदूरों ने लिखित तौर पर पुलिस में तहरीर दी है कि ठेकेदार के द्वारा मजदूरी नहीं दी जा रही है जिसके प्रथम शिकायत पूर्व में की जा चुकी है एवं द्वितीय शिकायत बीते कल में की गई थी मजदूरों के द्वारा संविदा कार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि जब मजदूरी की मांग की गई तब संविदा कार के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गई एवं गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित तौर पर हो चुकी है शिकायत
पीड़ित के द्वारा बताया गया कि मजदूरी भुगतान के मामले में जब मजदूरी नहीं मिली तो इसकी शिकायत सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय वह अजाक थाने में भी लिखित तौर पर शिकायत की गई जिस पर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे व्यथित होकर पीड़ित न्याय के लिए भटकता दिखाई दे रहा है।