मामला राजस्थानी मिष्ठान भंडार का,दो गाड़ी माल जप्त
अनोखी आवाज सिंगरौली। अपनी निम्न गुणवत्ता को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले राजस्थानी मिष्ठान भंडार का संचालक दर्जन भर लोगों का लाखों रुपए उठाकर भागने की फिराक में था। लेकिन लोगों को जैसे ही भनक लगी दौड़ कर दो ट्रक सामान के साथ धरदबोचा और कोतवाली बैढ़न पुलिस के हवाले कर दिया।
दर्जनभर लोगों के लाखों रुपए डकारे
राजस्थानी मिष्ठान भंडार कृषि उपज मंडी के समीप संचालित दुकान के मालिक ने दर्जनभर लोगों के लाखों रुपए डकार कर भागने की फिराक में था।इन लोगों ने दूध, घी, खोवा, मिठाई, पनीर, समान, किराया सहित अन्य सामान शामिल है राजस्थान मिष्ठान भंडार संचालक के इस कृत्य से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
कोतवाली पहुंचे दर्जनभर लोग पैसे दिलाने की लगाई गुहार
कृषि उपज मंडी के समीप संचालित राजस्थान मिष्ठान भंडार के संचालक सुनील विश्वनोई देर रात दो ट्रकों में सामान भरकर सागर निकलने की फिराक में था लेकिन लोगों को जैसे ही भनक लगी बरगवां से ट्रक सहित अन्य लोगों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।