Subscribe Us

MP किराना दुकान में घुसी कार, दुकानदार सहित तीन लोगों की मौक़े पर मौत

बालाघाट जिले के रामपायली थाना के सेलोटपार में शुक्रवार की रात डोंगरमाली मार्ग किनारे किराना दुकान में कार घुसने से दुकानदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।


 



 


कार चालक शराब के नशे में था और उसके साथ में अन्य तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक सहित सवार लोग मौके से फरार हो गए। मृतकों के नाम कुलदीप पिता द्वारका प्रसाद कलियारे (23 वर्ष) दुकानदार और मानिकराम पिता रंगलाल दांदरे (35 वर्ष), अशोक पिता बाजीराव दांदरे (36 वर्ष) शामिल हैं।