Subscribe Us

MP कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश।  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब इसे लेकर उनके और पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 341, 188, 143, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


 



 


बता दें कि भोपाल में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर बढ़ी कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला। 
दिग्विजय ने कहा कि 'आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए।'


 



 


गौरतलब है कि गुरुवार को देश में लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। तेल विपणन कंपनियों (ओएसमी) ने कीमतों में बढ़ोतरी की। यहां देखने वाली बात यह है कि राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।