Subscribe Us

जीतू पटवारी ने अपने आपत्तीजनक बयान के लिए मागी माफी

भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने ही बयान से घिर गए। मोदी सरकार को घेरने के लिए दिए गए बयान पर जब हल्ला मचा तो उन्होंने अपने बयान का आशय स्पष्ट करते हुए खेद व्यक्त कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने कड़ा विरोध करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से पटवारी को पार्टी से बाहर करने की मांग कर डाली


 



 


शोभा ओझा  ने भी नेताओं को सोच बदलने की दी नसीहत


राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि नेता किसी भी पार्टी के हों, लेकिन उन पर पुरुष प्रधान समाज की विचारधारा हावी होती है। इन्हें सोच बदलने की जरूरत है। आगे इस तरह के मामलों में आयोग संज्ञान लेगा। उधर, भाजपा महिला मोर्चा ने इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।


जीतू पटवारी इंदौर जिले की राउ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वे कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट के जरिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार को घेरा था। इसमें उन्होंने ट्वीट कर दिया कि 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गई। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी। अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ।'


 



 


इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जताई, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग संज्ञान लेने की तैयारी में जुट गई। सोशल मीडिया पर ट्रोल होते ही पटवारी ने खेद भी जता दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। जनता यह सब केवल विकास की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किए गए मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।


इससे पहले भी एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जहां तक बात बेटियों की है तो वे देवीतुल्य हैं। विकास की अपेक्षा के साथ एक ट्वीट किया है, जिसे भाजपा अपनी कमजोरी को छिपाने में उपयोग कर रही है।


यह बेटियों का अपमान है - शिवराज सिंह चौहान


पटवारी के ट्वीट पर शिवराज ने कहा कि यह बेटियों का अपमान है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसका जवाब देना पड़ेगा। वे इस ट्वीट पर देश से माफी मांगे। पटवारी को पार्टी से बाहर करें। ये कांग्रेस की वही विकृत मानसिकता है, जिसके चलते नैना साहनी और सरला मिश्रा की हत्या की गई थी। ये वही नेता हैं, जिन्होंने राहुल गांधी को मोटर साइकिल पर घुमाया, पार्टी को बोला कि तेल लेने जाए। इस नेता को बेटियों का अपमान करने का हक किसने दिया।