Subscribe Us

बागपत से रिया जैन ने 10 वीं कक्षा में 96.67% से किया टॉप, चेक करें अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्‍ट शनिवार 27 जून को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी किया गया। 10 वीं कक्षा में बागपत से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया। अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ प्राप्त की है। हालांकि, परिणाम थोड़ी देर में वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।


 



छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 56.11 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इन्हें काफी समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार है। छात्र एक्टिव लिंक पर क्लिक करके क्रेडेंशियल में अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी। बोर्ड द्वारा डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च 2020 को ख़त्म हुई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित हुईं थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर बिना किसी परीक्षा के सभी सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को पहले ही प्रमोट कर दिया है। इस साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 30,24,632 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें केवल 27,19,656 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। बाकी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए 25,86,440 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से केवल 22,00,935 ने 12वीं की परीक्षा दी है।