कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के एक नेता पर भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत से नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला नहीं कर रहे हैं। अब इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल के बहाने गांधी परिवार को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस करते हैं।
अमित शाह का गांधी परिवार पर पलटवार
शाह ने राहुल पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सीडब्ल्यूसी की हालिया बैठक के दौरान वरिष्ठ और युवा सदस्यों ने कुछ मुद्दों को उठाया। लेकिन उन्हें चुप करा दिया गया। पार्टी के एक प्रवक्ता को बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया गया। दुखद सच्चाई यह है कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के विपक्षी दलों में से एक के रूप में कांग्रेस को खुद से पूछने की आवश्यकता है: आपातकाल की मानसिकता अब तक क्यों बनी हुई है? ऐसे नेता जो एक वंश के नहीं हैं, उन्हें बोलने की इजाजत क्यों नहीं है? कांग्रेस में नेता क्यों निराश हो रहे हैं? अन्यथा लोगों के साथ उनका संबंध और कम होता जाएगा।’
गौरतलब हो की , सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते नहीं हैं और उनपर हमला करना जारी रखेंगे। उन्होंने पार्टी के अधिकांश नेताओं पर मोदी की सीधी आलोचना न करने का आरोप लगाया। यह जानकारी बैठक में मौजूद कई अंदरूनी सूत्रों ने दी है। सीडब्ल्यूसी के सदस्य आरपीएन सिंह ने सुझाव दिया कि कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चीनी घुसपैठ पर मोदी की आलोचना व्यक्तिगत न हो। गांधी और कुछ अन्य लोगों ने इसे मोदी पर टाल-मटोल करने वाले सुझाव के तौर पर देखा और भड़क गए। वहीं सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की आलोचना मुद्दा और नीति आधारित होनी चाहिए।