Subscribe Us

अगस्त तक देश की आधी आबादी तक फैलेगा कोरोना वायरस- महामारी विशेषज्ञ जयप्रकाश मुलियिल

 



 


भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां दो हफ्ते पहले तक देश में हर दिन 10 हजार या इससे कम संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 16 हजार तक पहुंच गया है। भारत के सबसे चर्चित महामारी विशेषज्ञों में से एक जयप्रकाश मुलियिल ने कहा है कि समय के साथ देश की करीब 50 फीसदी आबादी (करीब 67 करोड़) कोरोनावायरस से प्रभावित हो जाएगी। लेकिन यह चिंता विषय नहीं है और अनुमानित है।


भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख मुलियिल ने कहा कि जितनी जल्दी वायरस देश की आधी आबादी को संक्रमित कर देगा उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि तब ही भारत में हर्ड इम्युनिटी की शुरुआत होगी और देश में इस पर पलटवार करने की क्षमता होगी। इससे निपटने के लिए और कोई विकल्प ही नहीं है।


मुलियिल ने कहा कि कोरोनावायरस देश की बड़ी जनसंख्या के लिए हानिकारक नहीं है। इससे सिर्फ छोटी ही आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी। हालांकि, मुलियिल ने यह भी बताया कि भारत में अगस्त तक हर दिन 2 लाख केस तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अब तक पीक नहीं आई है, लेकिन अगस्त तक मामले सबसे ज्यादा होंगे और फिर ये आंकड़े कम होना शुरू हो जाएंगे।


 



 


बतादे  की भारत में आज ही कोरोना के 15,968 मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में नए केस का रिकॉर्ड है। वहीं 465 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 56 हजार तक पहुंच चुका है, जबकि मृतकों की संख्या 14 हजार से कुछ ज्यादा है। इस बीच देश में मरीजों का रिकवरी रेट भी तेज हुआ है। अब तक देश में रिकवरी रेट 56 फीसदी पहुंच चुका है। कुल संक्रमितों में से 2 लाख 58 हजार लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।