उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 27 जून, 2020 को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने में देरी हुई है। कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था।
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए 30,24,632 विद्यार्थियों नें आपना पंजीकरण कराया था। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लोकभवन स्थित मीडिया सेंटर में परिणाम घोषित करेंगे। कुछ ही घंटों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जारी करेंगे यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा परिणाम।